90 वाहनों की जांच कर 81 हजार से अधिक की वसूली की विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत टैक्स बकाया वाहनों की हुई सघन जांच

नर्मदापुरम । विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत नर्मदापुरम में टैक्स बकाया वाहनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकु शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी संभागीय सुरक्षा स्क्वाड हिमांशु जैन एवं टीम द्वारा इस अभियान को क्रियान्वित किया गया।
उल्लेखनीय है कि परिवहन नियमों एवं इससे जुड़े कराधान अधिनियम/नियमों के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 22 सितम्बर 2025 से 05 अक्टूबर की अवधि में एक विशेष प्रवर्तन अभियान (Special Enforcement Drive) संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत वाहनों की सघन जांच कर परिवहन नियमों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।
तत्संबंध में गुरुवार को अभियान के दौरान लगभग 90 से अधिक वाहनों की जांच की गई, जिनमें टैक्स बकाया एवं नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 21 वाहनों से टैक्स एवं राजस्व की राशि 81,449 रुपए वसूल की गई।
आरटीओ श्रीमती रिंकु शर्मा ने बताया कि टैक्स बकाया वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि व्यावसायिक उपयोग वाले वाहन जैसे यात्री बस, टैक्सी, ट्रक एवं अन्य मालवाहक वाहनों के स्वामी स्वयं कार्यालय से टैक्स संबंधी जानकारी लेकर समय पर टैक्स जमा करें, अन्यथा विभाग द्वारा सख्त कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स वसूली अभियान निरंतर जारी रहेगा और बकाया कर नहीं चुकाने वाले वाहन मालिकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।