विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की गई बसों एवं अन्य वाहनों की सघन जांच भोपाल से नर्मदापुरम वन-वे उल्लंघन पर परिवहन विभाग की सख्त कार्यवाही

नर्मदापुरम। जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं परिवहन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत नर्मदापुरम राजमार्ग एवं भोपाल तिराहे पर बसों की एवं अन्य वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकु शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी संभागीय सुरक्षा स्क्वाड श्री हिमांशु जैन की टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 75 से अधिक वाहनों की जांच की। इस दौरान भोपाल से नर्मदापुरम आने के लिए वन-वे का उल्लंघन, वाहन फिटनेस न होना, पीयूसी, एसएलडी एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में वाहन संचालन करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान 17 वाहनों पर 24 हजार रुपए की चलानी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा एवं यातायात अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा। चेकिंग के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि सलकनपुर पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।