महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यशाला में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानून एवं अधिकारों की जानकारी दी

जिला ब्यरो- कमल राव चव्हाण
नर्मदापुरम । गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन एवं पोषण अभियान के अंतर्गत जिला एवं ब्लॉक समन्वयकों की एक दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभा कक्ष जिला नर्मदापुरम में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं न्यायाधीश उपस्थित रहे। उन्होंने जिला विधिक सहायता प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और जनता को मिलने वाली कानूनी सहायता के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानून एवं अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी द्वारा समन्वयकों को विभाग की अपेक्षाओं एवं जिम्मेदारियों के बारे में बताते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर संबंधित डाटा एनालिसिस सम्बंधित कार्य समन्वयको का है अतः पोषण अभियान की सफलता जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत समन्वयकों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। साथ ही 12 सितंबर 2025 से आरंभ होने वाले पोषण माह की जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम में भोपाल से आए प्रशिक्षकों जगेंद्र सिंग ने समन्वयकों को पोषण अभियान से संबंधित विभिन्न विषयों पर एवं पोषण ट्रैकर में की जाने वाली समस्त एंट्रीज एवं उनमें बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। साथ ही प्रशिक्षण में फील्ड मोनिटर (एम्स भोपाल) मनोज चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने समन्वयकों मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम की बेसिक जानकारियां दी।