नपा में नपाध्यक्ष और सीएमओ ने की जनसुनवाई पार्षदों ने दिया मानदेय बढ़ाने हेतु आवेदन

नर्मदापुरम्। प्रति गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई में समस्याओं का लगातार नगरपालिका की टीम द्वारा निराकरण किया जा रहा है। समस्याओं के समाधान होने की गति देखते हुए आज हुई जनसुनवाई में पार्षदगणों द्वारा आवेदन देकर अपना मानदेय बढ़ाने की मांग की गई।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगरपालिका में लगातार जनसुनवाई की जा रही है। जिससे नागरिकों को लाभ मिल रहा है। आज वार्ड 25 के पार्षद दुर्गेश चौधरी, वार्ड 26 के पार्षद राहुल गौर और पार्षद प्रतिनिधि अर्पित मालवीय द्वारा पार्षदों का मानदेय बढ़ाने के लिए आवेदन दिया गया। इस पर नपाध्यक्ष और सीएमओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द आपकी मांग पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड नंबर 19 में जर्जर हो चुके एक इमली के वृक्ष को काटने, वार्ड 25 में बिजली के खंबे लगाने तथा वार्ड 23 के नागरिक सुनील गौर द्वारा सीसी रोड बनवाने तथा पेयजल लाइन के लिए आवेदन दिया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान नगरपालिका का समूचा स्टाफ उपस्थित रहा।