NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

अखिल भारतीय कायस्थ मातृशक्ति समाज का मानवीय चेहरा:

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण


सुरक्षा के साथ स्वच्छता के सारथी बने पुलिस जवान

नर्मदापुरम (चित्रगुप्त घाट):

माँ नर्मदा के पावन तटों पर जब कर्तव्य और सेवा एक साथ उतरते हैं, तो वह दृश्य पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर चित्रगुप्त घाट पर ऐसा ही एक भावुक और प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला, जिसने उपस्थित हर श्रद्धालु का मन जीत लिया।

मातृशक्ति के संकल्प को मिला खाकी का साथ

चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ मातृशक्ति समाज द्वारा प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस बार रविवार और मौनी अमावस्या का विशेष संयोग होने के कारण घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे घाट क्षेत्र में गंदगी और कीचड़ की स्थिति बन गई।

ऐसे में मातृशक्ति समाज की अध्यक्ष ज्योति वर्मा के नेतृत्व में समाज की महिलाएं पूरे समर्पण भाव से फूल-मालाएं, पूजन सामग्री और कचरा साफ करने में जुटी हुई थीं। तभी वहां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दो पुलिस जवानों ने सेवा की एक मिसाल पेश की।

“माताजी, तगाड़ी हमें दीजिए… हम भी सफाई करेंगे”

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी राजकुमार तिवारी और लखन बरकडे ने जब महिलाओं को निस्वार्थ भाव से श्रमदान करते देखा, तो वे स्वयं को इस पुनीत कार्य से जुड़ने से रोक नहीं पाए। उन्होंने बड़े ही आदर भाव से महिलाओं से सफाई का सामान मांगते हुए कहा—

“माताजी, माँ नर्मदा की सफाई केवल आपकी जिम्मेदारी नहीं, हमारी भी है। हम यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात हैं, लेकिन माँ की सेवा से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं। हमें भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने दें।”

यह कहते हुए दोनों जवान वर्दी में ही सफाई अभियान में जुट गए।

स्वच्छता अभियान को मिली नई ऊर्जा

पुलिस जवानों की इस पहल से न केवल मातृशक्ति समाज की महिलाओं का उत्साह बढ़ा, बल्कि घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए। जवानों की इस मानवीय और संवेदनशील भूमिका की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।

यह घटना इस बात का सशक्त संदेश देती है कि जब समाज और प्रशासन एक साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

इस पुनीत अवसर पर मातृशक्ति अध्यक्ष ज्योति वर्मा के साथ बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी विजय वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, प्रीती खरे, सी.बी. खरे, केशव वर्मा, सुमन वर्मा, अश्विनी, रश्मि सक्सैना, रश्मि वर्मा, ममता तिवारी, लालता प्रसाद, जानकी, आयुषी सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे और सभी ने माँ नर्मदा की सेवा में अपना योगदान दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *