“स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” पखवाड़ा : 17 सितम्बर से जिलेभर में लगेंगे महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर

नर्मदापुरम । केंद्र सरकार के अति महत्वपूर्ण सेवा अभियान “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” पखवाड़ा के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा-निर्देश में नर्मदापुरम जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक तिथि वार विशेष महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरसिंह गेहलोत की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जिला अध्यक्ष डॉ. आर. गक्खर, निजी चिकित्सालय प्रतिनिधियों, जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिविरों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आईएमए द्वारा महिला स्वास्थ्य शिविरों में निजी चिकित्सकों का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। शिविरो का आयोजन 17 सितम्बर को जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम, निजी चिकित्सालय एवं सीएचसी सुखतवा में किया जायेगा। इसी प्रकार 02 अक्टूबर तक जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में तिथि वार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविरों में महिला चिकित्सकों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही, टीकाकरण से वंचित गर्भवती माताओं का वेक्सीनेशन भी किया जाएगा, जिसकी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रतिदिन एंट्री की जाएगी। सीएमएचओ द्वारा शिविरों की सफलता हेतु चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।