नपा के हाका दल ने 29 सांडों को पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया

नर्मदापुरम्। नगर के यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर रहे नगर में बेसहारा घूमते हुए पशुओं को आज नगरपालिका के हांका दल द्वारा पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया गया। इस दौरान पशु पालकों को समझाइश दी गई। हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नवरात्रि के पावन पर्व पर पैदल यात्रियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवारा पशुओं को पकड़कर नगरीय सीमा से बाहर किया जा रहा है। बुधवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठे आवारा 29 सांडों को पकड़कर नगर सीमा से बाहर छोड़ा गया। इस कार्रवाई में हांका दल के गगन सोनी के साथ मुकेश शर्मा,दिलीप केवट, शिवम केवट, शिवम मालवीय, संदीप वर्मा, मोहन केवट, प्रेम लश्करी, मनोज गोगले, संजय मेषकर, अभिषेक केवट, तरुण शुक्ला, विशाल मालवीय आदि उपस्थित रहे।