त्यौहारी बाजार के लिए की जा रही ग्राउंड की सफाई
नर्मदापुरम्। आगामी त्यौहारी बाजार के लिए एसएनजी ग्राउंड और गुप्ता ग्राउंड की सफाई नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा की जा रही है। बुधवार गुप्ता ग्राउंड में पड़े कचरे को साफ किया गया। जिसमें भारी मात्रा में पालिथिन, कचरा एवं अन्य सामग्री जेसीबी की मदद से साफ की गई।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आगामी त्यौहारों को देखते हुए गुप्ता ग्राउंड एवं एसएनजी ग्राउंड की सफाई की जा रही है। जहां पर भारी मात्रा में मिट्टी, मूर्ति बनाने वाली सामग्री को हटाया गया। यह कार्य लगातार जारी रहेगा।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कचरा इधर उधर न फैंकें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। सड़क पर कचरा फैंक देने से गंदगी फैलती है। साथ ही कई प्रकार के कीटाणु उत्पन्न होते हैं। स्वच्छता रखने से स्वास्थ्य ठीक रहता है।
