ग्राम मिसरोद में सिंदूर अभियान एवं सेना के शौर्य को समर्पित भव्य तिरंगा रैली सम्पन्न

आनंद कुमार नामदेव

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था के तत्वावधान में ग्राम मिसरोद में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन हुआ। यह रैली प्रत्येक भारतीय की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे को, सिंदूर अभियान एवं सेना के शौर्य को समर्पित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे श्री रामकिशन भंडारी गार्डन में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, जनप्रतिनिधियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यकम प्रारंभ हुआ। रैली संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश गौर एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक पवन सहगल द्वारा समस्त अतिथियों का मालाओं से स्वागत किया गया। तिरंगा रैली ग्राम के मुख्य मार्गों से निकाली गई, जिसका विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ, साथ ही तिरंगे की शान में सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। रैली में भाजपा ग्रामीण मंडल, मिसरोद पंचायत, भाजपा ग्रामीण मंडल, ग्राम पंचायत, शासकीय व निजी विद्यालयों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डी.पी. गौर, ओ.पी. गौर, योगेंद्र राजपूत (जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा), मंडल अध्यक्ष डोलरिया दीपेंद्र परिहार, सुनील चौधरी, नवीन गौर नितिन साईं विद्यालय संचालक , सत्यनारायण परिहार, हेमराज गौर, वीरेंद्र गौर, तेजराम गौर, भगवान पटेल, प्राचार्य वी.के. कोरी, जितेंद्र पवार (सरपंच प्रतिनिधि), सचिव चंदू रघुवंशी, ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र देशमुख, संस्था अध्यक्ष आनंद कुमार नामदेव, साहिल तिलोटिया, मेटर राजेश गौर, सह-संयोजक उपसरपंच सुनील गौर, रैली प्रभारी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष मनोज गौर, प्रवीण गौर, ओमप्रकाश गौर, हरिओम गौर और देवकीनंदन गौर उपस्थित रहे। सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त आनंद कुमार नामदेव द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *