कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

नर्मदापुरम। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को समूचा नर्मदापुरम जिला साहस, शांति और समृद्धि के प्रतीक तिरंगे के रंगों में रंगा नजर आया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में पुलिस परेड ग्राउंड से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  सोजान सिंह रावत, एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी, एसडीओपी  जितेंद्र पाठक सहित पुलिस बल के सैकड़ों जवान एवं अधिकारीगण राष्ट्रध्वज हाथों में लेकर पूरे शहर में पैदल मार्च में शामिल हुए। इस अवसर पर पूरे शहर का माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा।

तिरंगा यात्रा पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर मीनाक्षी चौक, सैनिक स्कूल से होते हुए पुलिस लाइन तक निकाली गई। यात्रा के दौरान अधिकारियों और जवानों ने नागरिकों को राष्ट्र प्रेम और देश भक्ति के साथ ही राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि जिले में निकाय, विकासखंड और पंचायत स्तर पर भी तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे नागरिक स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए वीर सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन कर सकें। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि वे हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे सफल बनाएं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *