राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल 15 अगस्त को राजभवन पचमढ़ी में करेंगे ध्वजारोहण कमिश्नर ने पचमढ़ी में राज्यपाल आगमन से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की

नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पचमढ़ी स्थित राज भवन में प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। तत्संबंध में सभी तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी एवं पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला ने राज्यपाल आगमन की सभी तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। राजभवन पचमढ़ी में आयोजित बैठक में कमिश्नर श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजभवन में ध्वजारोहण स्थल पर बना रहे डोम को वाटरप्रूफ बनाएं। कमिश्नर ने ग्रीन रूम की व्यवस्था, कारकेट की व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की। बताया गया कि महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल 14 अगस्त को भोपाल से रवाना होकर दोपहर में हेलीपैड पचमढ़ी पहुंचेंगे। नर्मदा पुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी एवं पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल के आगमन पर हेलीपैड पर राज्यपाल की अगवानी करेंगे। 15 अगस्त को राज्यपाल राजभवन में ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर राजभवन भोपाल एवं नर्मदापुरम जिले के सभी प्रमुख अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पचमढ़ी स्थित स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण एवं आमंत्रित अतिथि गण उपस्थित रहेंगे। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि गण भी इस अवसर पर आमंत्रित किए गए हैं। 15 अगस्त के अवसर पर राजभवन पचमढ़ी में उत्कृष्ट मेधावी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर आर्मी बैंड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सु मधुर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कमिश्नर तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजभवन में मुख्य अतिथियों की बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार आमंत्रण पत्र एवं अन्य व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करें।
कमिश्नर तिवारी ने सलामी गार्ड, मिनी बैड दल बिगुलर एवं राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था करने तथा सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर तिवारी ने एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव को निर्देश दिए की जिन गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा है उन्हें दूरभाष पर भी आमंत्रण की सूचना दी जाए। बताया गया कि बाहर से आने वाले अतिथियों के रुकने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। कमिश्नर ने सभी कार्यपालिक दंडाधिकारियों को आयोजन स्थल पर लगाई गई ड्यूटी पूरी तत्परता से करने के निर्देश दिए।
बताया गया कि पचमढ़ी में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ डोम बनाए जाएंगे ताकि आगंतुक अतिथि गण बारिश में भीग ना पाए, वही कॉर्नर पर फूड जोन बनाया गया है। डोम में 300 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं छोटे डोम में आर्मी बैड दल की बैठने की व्यवस्था रहेगी। कमिश्नर श्री तिवारी ने एसडीएम को महामहिम राज्यपाल पटेल के कार्यक्रम की मिनट 2 मिनट पॉइंट बनाने के निर्देश दिए। बताया गया कि मुख्य मंच के समीप प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में राजा भभूत सिंह की स्मृतियों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। कमिश्नर ने भोपाल से आने वाले प्रमुख सचिव एवं अन्य अधिकारी गणों के लिए लाइजनिंग अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए की सभी आमंत्रण पत्र समय से आमंत्रित अतिथियों तक पहुंच जाए। उन्होंने आज रात्रि तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कमिश्नर तिवारी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की बैठक में पिपरिया एसडीएम श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव, पिपरिया एसडीओपी, तहसीलदार वैभव बैरागी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग विवेक नागवंशी, सहायक संचालक संजीव शर्मा, एसी लोक निर्माण विभाग एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।