चित्रगुप्त मंदिर में कन्याओं को तिलक लगाकर किया पूजन, हुआ कन्या भोज

नर्मदापुरम । शहर के स्थानीय चित्रगुप्त घाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कन्या भोज का आयोजन किया गया। मंदिर में विधिवत कन्याओं के पांव धुले जाते हैं । इसके बाद कन्याओं को तिलक लगाकर पूजन अर्चन करके उनको खीर पुड़ी हलवा का प्रसाद ग्रहण कराया गया। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा किया जाता है। समाज द्वारा मंदिर परिसर में कन्याओं को एकत्रित कर उन्हें आमंत्रण देकर बुलाया फिर उन्हें भोजन प्रसादी ग्रहण कराई। इस पुनीत कार्य में प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा , प्रीती खरे, अदिति वर्मा मातृ शक्ति की जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा रश्मि सक्सेना, मंजू श्रीवास्तव जानकी ममता तिवारी नेहा थापक भारती के अलावा अन्य सामाजिक बंधु के अलावा अन्य समाज के लोग भी इस पुनीत कार्य में शामिल होते हैं। कन्या पूजन के बाद कन्या भोजन कराया गया कन्या को उपहार वितरित किए गए।