NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

5101 श्रद्धालुओं द्वार गीता जी का पाठ एक दिसंबर को  प्रातः 10 बजे एस एन जी विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा ।

नर्मदापुरम। जिला पंचायत सभा गृह में आज अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण एवं गरिमामयी बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 दिसंबर को एस.एन.जी. विद्यालय प्रांगण में प्रातः 10 बजे होने वाले भव्य गीता जयंती महोत्सव के संचालन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के प्रतिष्ठित संत आचार्य सोमेश परसाई, ADM पांडे, अंतरराष्ट्रीय गीता प्रेस के प्रतिनिधि संतोष, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी, तथा जिले के विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी, मेंटर्स और स्वयंसेवी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
पर्यावरण टोली की अध्यक्ष-सचिव श्रीमति चित्रा हर्ने सहित अनेक संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से सार्थक बनाया। आचार्य सोमेश परसाई जी ने गीता जयंती महोत्सव के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसे केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मानव जीवन के लिए नीति, कर्तव्य, धर्म एवं आत्मज्ञान का अमूल्य संदेश बताया। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं तक गीता के उपदेश को पहुँचाने हेतु सामूहिक सहभागिता का आह्वान किया और इस वर्ष के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प उपस्थित जनों के समक्ष रखा।अखंड हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश निगम ने समाज के प्रत्येक वर्ग से आग्रह करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जड़ें मजबूत करने का अवसर है। सभी ने एकजुट होकर महोत्सव को व्यापक स्तर पर सफल बनाने का संकल्प लिया। इस वर्ष भी परंपरा के अनुरूप भव्य और दिव्य गीता जयंती मनाई जाएगी, जिसमें 5101 श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक गीता पाठ किया जाएगा। यह आयोजन नर्मदापुरम को आध्यात्मिकता, संस्कृति और सामाजिक एकता के एक नई ऊंचाई पर स्थापित करेगा। इस महान सनातनी आयोजन में हम सभी स्वयंसेवक (वॉलेंटियर) के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे तथा गीता पाठ में स्वयं भी सम्मिलित होकर इस आध्यात्मिक महायज्ञ को सफल बनाने में योगदान देंगे। बैठक में मुख्य रूप से कथाव्यास मंच के अध्यक्ष पं. नीरजेश त्रिपाठी, आचार्य सत्यम दिवान, आचार्य पंजक पाठक, आचार्य हरिओम मिश्रा,पंडित आदित्य परसाई, कथा व्यास पंडित सुनील,अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *