जिले का गौरव राज्यसभा सांसद माया नारोलिया को केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत किया।

नर्मदापुरम। जिले के लिए गर्व की बात है कि राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और सरकारी कार्यों में उसकी प्रभावी भूमिका को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
सांसद माया नारोलिया ने इस जिम्मेदारी को पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं समिति में अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करुंगी और राजभाषा नीति के बेहतर अनुपालन, प्रचार-प्रसार तथा शासकीय कार्यों में हिंदी के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दूंगी।”
सांसद नारोलिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन पर विश्वास जताने के लिए वे दोनों नेताओं की हृदय से आभारी हैं।
उनकी इस नियुक्ति पर समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।