NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

मानसून अवधि में रेत उत्खनन किये जाने पर 12 व्यक्तियों पर एफ.आई.आर. दर्ज

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के द्वारा जिले में मानसून अवधि में नदियों एवं स्वीकृत रेत खदानों से रेत उत्खनन प्रति‍बंधित किया गया है। उक्‍त आदेश के परिपालन में खनिज विभाग द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से जिले की खदानों का भ्रमण कर मानसून अवधि में रेत उत्खनन पर रोक लगायी गयी। खनन विभाग द्वारा जांच के दौरान रेत का अवैध उत्खनन पाये जाने पर संबंधित पुलिस थानें में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नर्मदापुरम में 01, थाना देहात नर्मदापुरम में 01, थाना ईटारसी में 04, थाना पथरौटा में 01, थाना डोलरिया में 02, थाना सिवनीमालवा में 01, थाना माखननगर में 01 एवं थाना बनखेड़ी में 01 कुल 12 एफ.आई.आर. दर्ज कर कठोर कार्यवाही की गयी है। साथ ही जिम्मेदार व्यक्तियों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 4.94 लाख अर्थदण्ड किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में दिवेश मरकाम, जिला खनि अधिकारी, पिंकी चौहान, खनि निरीक्षक, कृष्णकांत सिंह परस्ते, प्र० खनि निरीक्षक, हेमन्त राज, सिपाही खनिज, होमगार्ड एवं पुलिस बल शामिल रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *