भाजपा जिला कार्यालय में हुई विघ्नविनाशक श्री गणेश की स्थापना

जिलाध्यक्ष ने जिले वासियों को दी बधाई
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय नर्मदापुरम में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विध्नविनाशक भगवान श्री गणेश की स्थापना विधि विधान से की गई। कार्यकर्ताओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने सभी जिले वासियों को श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं बधाई दी हैं। श्रीमति शुक्ला ने कहा कि गणेश उत्सव का यह पर्व अपनी प्रेम, सौहाद्र और समाज को संगठित रखने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर दिनेश तिवारी, कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, चरणजीत सिंह, अमित महाला, सागर शिवहरे, रूपेश राजपूत, गोकुल पटेल,राहुल सोलंकी,गजेन्द्र चौहान, राहुल ठाकुर,वंदना दुबे,कमल चव्हाण, देबू यादव, धनराज यादव, राकेश सराठे,अरूण कटारे सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।