NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का हुआ समापन मेले में 229 छात्र-छात्राओं को किया गया लाभान्वित

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था नर्मदापुरम में गुरूवार 11 सितम्बर को रोजगार एवं स्वरोजगार मेला सफलतापूर्वक समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि दर्शनसिंह चौधरी लोकसभा सांसद एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण किया गया।

कार्याक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रोजगार एवं स्वरोजगार मेले की जानकारी दी गयी एवं शासकीय योजनाओं से भी अगवत कराया एवं कंपनी प्रतिनिधियों के स्टॉल भ्रमण कर चर्चा की जिससे अधिक से अधिक रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार मेला की जानकारी दी गयी।

रोजगार मेला में  योगेन्द्र राजपूत, रूपेश राजपूत, सागर शिवहरे, दीपक महालहा, नारायण कीर, रामू चौहान,अनिल दुबे, अनिल चौबे,राजकुमार निर्मल राजपूत उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मेला प्रभारी श्रीमती बबीता राठौर डिप्टी कलेक्टर द्वारा छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र प्रकाश कुमार इंदोरे, प्रभारी प्राचार्या संजय टेकाम एवं जिला रोजगार अधिकारी डॉ. श्याम कुमार धुर्वे ने संबोधित किया एवं पूर्व अधिकारी डॉ. ऐ.बी. खान एवं जिला रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट असिसटेंट धर्मेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण रोजगार मेले की व्यवस्था संपन्न हुई। रोजगार मेले में एसएलआर एवं तहसीलदार सुरेखा यादव, काजू गजभिये एवं प्राचार्य पॉलिटेक्निक डॉ. पी.सी. नरवरे एवं पॉलिटेक्निक इटारसी प्राचार्य आर.के. चोलकर एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रोजगार एवं स्वरोजगार मेला में 907 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें से मेला मे कुल 350 छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित हुए। जिसमें कुल 23 कंपनियां एवं 10 शासकीय विभागों ने स्टॉल लगाया। जिसमें से रोजगार 208 को प्रथमिकता स्तर पर चयनित किया गया एवं स्वरोजगार योजना के तहत 21 लागों को लाभान्वित किया गया कुल 229 छात्र एवं छात्राओ को लाभान्वित किया गया।

रोजगार मेले में स्वस्थ्य विभाग द्वारा 53 छात्र एवं छात्राओं की जॉच की गयी, जिसमें डॉ. अतहर असलम, डॉ. विधी तिवारी, डॉ. अंजली वर्मा, श्रीमती हेमलता पटेल, श्रीमती गीता राजपूत, त्रिलोक मनवारे, श्रीमती सवीता मेहरा, श्रीमती सुभाष टेकाम एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *