गौ माता में होता है दिव्यता का वास, उनके समीप अलौकिक शांति की अनुभूति होती है : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

नर्मदापुरम। गौ माता में अलौकिक दिव्यता बसती है। जिससे उनके समीप होने पर अनुपम शांति की अनुभूति होती है। यह बात कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मंगलवार को गोवर्धन पूजन के अवसर पर सुरभि गौशाला में गौ पूजन के दौरान कही। कलेक्टर ने गौशाला पहुंचकर गौ माता को चुनरी ओढ़ा कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वात्सल्य के साथ सहलाते हुए उनका विधिवत पूजन कर उन्हें विशेष गौग्रास जिसमें खिचड़ी, गुड-चापड़, सुदाना, फल आदि का सेवन करवाया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत, पशुपालन विभाग से डॉक्टर शैलेंद्र नेमा, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सुश्री मीना ने गोवर्धन पर्व के अवसर पर गौशाला में श्रद्धा और भक्ति के साथ गौ पूजन संपन्न करने के उपरांत गौशाला का भ्रमण कर बछड़े को स्नेहपूर्वक दुलार भी किया।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वह समय निकालकर अवश्य उनके निवास पर स्थित गौशाला में पहुंचकर गौ माता के साथ समय व्यतीत करती हैं। कलेक्टर ने कहा की गौ माता एकमात्र ऐसा पशु है जो कि प्रत्येक दृष्टिकोण से लाभकारी है। इस अवसर पर गौशाला के संचालक पंडित सोमनाथ शर्मा ने बताया कि गौशाला की स्थापना वर्ष 2023 में की गई थी। यहां पाली गई प्रथम गौमाता का नाम ‘सुरभि’ रखा गया था, जिसके नाम पर ही गौशाला का नामकरण किया गया।
कलेक्टर ने कहा कि गौ सेवा के लिए प्रारंभ की गई यह पहला उल्लेखनीय एवं अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के साथ-साथ नगर पालिका एवं जन सहयोग के माध्यम से निश्चित रूप से गौशाला के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।