आठवाँ राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत नर्मदापुरम में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में 8 वे राष्ट्रीय पोषण माह 2025 अंतर्गत जिले में 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज की थीम अनुसार Healthy eating campaign, कम नमक, काम चीनी, कम तेल पर नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन जिला एवं परियोजना स्तर पर किया गयाI
जिला स्तर पर सेठानी घाट पर हुआ नुक्कड़ नाटक काआयोजन
आठवीं राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अवसर पर गुरूवार को सेठानी घाट पर नाटक एवं पपेट शो के माध्यम से कम नमक, कम चीनी, कम तेल युक्त भोजन संतुलित आहार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान जैसी विविध योजना का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में स्थानीय जनसमुदाय एवं महिला एवं बा ल विकास विभाग का अमला सम्मिलित रहा।
8 वे पोषण माह के उपलक्ष में गुरूवार को शासकीय गृह विज्ञान स्नातक उत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी, प्राचार्य, शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय श्रीमती कामिनी जैन, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम श्री संजय कुमार जैन, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास शहरी श्रीमती प्रीति यादव, पोषण विशेषज्ञ श्री मनोज चौहान सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बालिकाओं को पोषण युक्त भोजन के संबंध में जानकारी देने हेतु पोषण प्रदर्शनी एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही काम चीनी कम तेल एवं कम नमक युक्त संतुलित आहार से संबंधित विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया साथ ही घनश्याम भट्ट एवं कला दल द्वारा कठपुतली नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण
व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती शहनाज खान, द्वितीय स्थान श्रीमती दुर्गा पटेल, तृतीय स्थान श्रीमती सुशीला यादव ने प्राप्त किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी निर्मला राजपूत ने प्रथम कुमारी रवीना धुर्वे ने द्वितीय एवं कुमारी चित्रलेखा अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन्हें भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया
सशक्त वाहिनी अंतर्गत संचालित कक्षाओं की बालिकाओं को प्रमाण पत्र का वितरण
मिशन शक्ति अंतर्गत जिले में संचालित सशक्त वाहिनी अभियान के अंतर्गत विगत वर्ष 2024-25 में प्रतियोगी परीक्षाओं विशेष कर पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही बालिकाओं को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र का वितरण भी कार्यक्रम में किया गया। साथ ही इन कक्षाओं में मार्गदर्शन उपलब्ध कराने वाले प्राध्यापकों शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि वर्मा सहायक निर्देशिका आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र पावर खेड़ा नर्मदापुरम के द्वारा श्रीमती हर्ष चचाने प्राध्यापक शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदा पुरम के सहयोग से किया गया।