NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

सीईओ जिलापंचायत की अध्यक्षता में जिला टास्‍क फोर्स की बैठक आयोजित हुई शून्य से 5 वर्ष आयुवर्ग के 151363 बच्चों को पोलियो खुराक दी जाएगी

नर्मदापुरम। 12 से 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर के दिशानिर्देश में सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम हिमांशु जैन की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में जिला टास्‍क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिले में पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। अभियान के अंतर्गत कुल बच्चो का लक्ष्य 151363 है, पोलियो टीमें 1540 बूथो जिसमें 472 बी टाइप, 992 सी टाइप, 22 मोबाइल टीम, 54 ट्रांजिट पॉइंट पर आशा, एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को पोलियो खुराक दी जाएगी 181 सुपरवाईजर द्वारा अभियान का सुपरविजन एवं रिपोर्टिंग कार्य किया जाएगा, जिला एवं ब्लॉक स्तर से गठित जोनल अधिकारियों द्वारा अभियान की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी।

बैठक में सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत, सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संदीप केरकेट्टा, जिला आयुष अधिकारी डॉ राम करोंजिया, डीएमओ अरुण श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू, डीपीएम कविता भोई, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ललित डेहरिया, नगरीय निकाय प्रतिनिधि अनुराग तिवारी, रामप्रकाश गिरि शिक्षा विभाग, आशीष तिवारी एओ, ओपी तुमराम एएसओ, सतीश पटेल डीवीएम, शैलेन्द्र अहिरवार डाटा मैनेजर तथा स्वास्थ्य विभाग अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सीईओ जैन ने निर्देश दिए कि प्रत्येक पोलियो बूथ पर प्रशिक्षित टीकाकर्मी समय पर उपस्थित रहें। छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाई जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता हेतु प्रचार वाहन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों का सक्रिय सहयोग लिया जाए। किसी भी स्थिति में कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। बैठक में समस्त विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए ताकि अभियान सुचारू एवं प्रभावी रूप से संपन्न हो सके। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के दवारा जिले की आम जनता से अपील की जाती है कि शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाये में सहयोग प्रदान करें।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *