NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत क्षयरोग पर जागरूकता एवम पोषण आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित

15 टीबी मरीजों को पोषण आहार कीट प्रदान की गई

नर्मदापुरम । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 17 सितम्बर 2025 से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को क्षयरोग (टीबी) पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का चेयरमैन अरुण शर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक उदित द्विवेदी ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत निक्षय पोषण योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों एवं हितग्राहियों को फूड बास्केट वितरित किए गए, जिससे उन्हें पोषण एवं उपचार में सहयोग मिल सके।

अरुण शर्मा चेयरमैन ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है, और यह तभी संभव है जब इसमें समाज के हर वर्ग का सक्रिय सहयोग मिले। कार्यक्रम संयोजक उदित द्विवेदी ने युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान को व्यापक जनजागरूकता का रूप दें।

कार्यक्रम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं सीएमएचओ डॉ नरसिंह गहलोत के मार्गदर्शन में हुआ।  इस अवसर पर चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं रेड क्रॉस जिला समिति से सचिव डॉ हर्षल काबरे, डॉ प्रियंका दुबे, नीरजा फोजदार, डॉ राजेश माहेश्वरी, गौरव सेठ, डीएस दागी, विपिन जैन, अनिल अग्रवाल, शेर सिंह बड़कुर, आशीष जोशी, विशेष दुबे, हेमंत अग्रवाल, श्याम वर्मा, रामेश्वर चौहान रामगोपाल चोबे अशोक श्रीवास्तव समाजसेवी एवम जेड प्लस एकादमी की छात्राओं सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ ने भी सक्रिय सहभागिता की।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *