रिवर व्यू कॉलोनी के सोशल मीडिया ग्रुप पर महिलाओं से अनर्गल कमेंट करने पर थाना प्रभारी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

रिवर व्यू कॉलोनी के सोशल मीडिया ग्रुप पर महिलाओं से अनर्गल कमेंट करने पर थाना प्रभारी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
साइबर सेल में भी की कंप्लेंन
नर्मदापुरम।
शहर की रिवर व्यू कालोनी मालाखेड़ी रोड के रहवासियों ने कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा महिलाओं के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप पर अनर्गल कमेंट करने को लेकर थाना प्रभारी और साइबर सेल में शिकायत की है। ग्रुप से यहां की महिलाएं भी जुड़ी हुई है। रिवर व्यू कालोनी के कर्मचारी हरिओम शिवहरे, कोदू लाल मालवीय, आदित्य पारे ने इस ग्रुप पर महिलाओं के बारे में अनर्गल कमेंट किए। इसको लेकर कॉलोनी की पूर्णिमा त्रिपाठी उजाला गुजरवाड़ा अनुज मालवी , प्रीती खरे , पुष्पा पाठक, विष्णु कांत शर्मा सहित अन्य लोगों ने थाना प्रभारी से शिकायत कर जांच की मांग की है।
महिलाओं का कहना है कि हरिओम शिवहरे यहां काम भी करता है । कोदूलाल मालवीय कालोनाइजर आनंद पारे का भाई आदित्य पारे भी ग्रुप पर महिलाओं के विषय में गलत कमेंट्स करता है। अमित शुक्ला शराब के नशे में ग्रुप पर अनर्गल गंदे शब्दों और कमेंटस अभद्र व्यवहार , गाली गलौच करता है। रहवासियों ने कहा कि हाल ही में कालोनी में समिति का गठन किया था। इन तीनों लोगों ने समिति के अध्यक्ष को नहीं माना और नया अध्यक्ष स्वंभू बनाकर वाट्सअप ग्रुप पर वोटिंग कराई । अमित शुक्ला को वाटसअप ग्रुप के माध्यम से अध्यक्ष बना लिया।
अन्य गलत गतिविधियों में भी शामिल हैं कर्मचारी
महिलाओं ने बताया कि रिवर व्यू कालोनी में भगवान भोलेनाथ का मंदिर बना हुआ है। मंदिर के दीवारों पर लिखा है कि मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए कार्यालय से अनुमति दी जायेगी जिसका हम सभी मातृ शक्तियों ने विरोध किया है एवं हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। कागज पर लिखवाकर मंदिर के सामने चस्पा करा दिया है इसे भी नहीं हटाया गया है। यह सब हरिओम शिवहरे एवं कोदूलाल मालवीय व अन्य इनके साथियों का है। छोटे बच्चे के साथ साइकिल चलाने पर मारपीट करना। तीनों के खिलाफ व अन्य उनके साथी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही जाए। मंदिर परिसर के बाहर लगे नोटिस बोर्ड को तत्काल हटवाया जाये जिससे कालोनी का माहौल शांतिप्रिय और सोहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे।
इनका कहना है
रिवर व्यू कॉलोनी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। अभी आवेदन की जांच की जा रही है, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कंचन सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी कोतवाली नर्मदा पुरम
इस मामले में हमें शिकायत पत्र मिला है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है । इसमें साइबर सेल की मदद ली जाएगी । इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मोहन सारवान
महिला सेल अधिकारी नर्मदापुरम