भागीरथपुरा घटना को लेकर कांग्रेस का मौन धरना
टिमरनी।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सांई के नेतृत्व में इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से हुई 24 से अधिक लोगों की मौत के विरोध में स्थानीय स्टेशन चौराहे पर मौन धरना आयोजित किया गया। धरना प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता, विफलता तथा भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा घटना को लेकर दिए गए गैर-जिम्मेदार बयानों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दो घंटे तक चले मौन धरने के पश्चात श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। उल्लेखनीय है कि उक्त घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिले थे। इसी दिन प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर मध्य प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में सरकार के विरोध में मौन धरना आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साई, पंचायती राज प्रकोष्ठ के नेता हेमंत टाले, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जायसवाल, पार्षद हीरा घुर्रे,
विधायक प्रतिनिधि ओम मिश्रा, रितु सोलंकी, पूर्व पार्षद गिरीश घुर्रे, शहजाद खान, राजेंद्र नागरे, मंडलम अध्यक्ष जितेंद्र सोनकिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष अतुल टांक, कांग्रेस नेता राजेश नाथ, शिवम कनोजिया, दिनेश चमन, कपिल जाट, दिनेश विश्वकर्मा, प्रकाश चाचरे, सुजेश अग्रवाल, अजय राजगुर्रे, पिट्टू चौहान, आदित्य पटेल, अनिल विश्नोई, सूरज सिंह राजपूत, गोविंद सुरमा, गुल्लन वर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
