कलेक्टर सोनिया मीना ने अनुकंपा नियुक्ति के लाभार्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अनुकंपा नियुक्ति के तीन लाभार्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कलेक्टर ने तीनों कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा कि सभी मन लगाकर तथा ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जनजाति कार्य विभाग नर्मदापुरम द्वारा श्री अजय तिवारी, पुत्र स्व. राजेश तिवारी को शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखतवा, विकासखंड केसला में भृत्य के पद पर नियुक्त किया गया। इसी प्रकार श्री उपेंद्र अहिरवार, पुत्र स्व. पूरन सिंह को शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय केसला में भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम द्वारा श्री कृष्ण कुमार घोरमारे पिता स्व. श्री खेलचंद घोरमारे की अनुकंपा नियुक्ति सहायक ग्रेड-3 सह कम्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना पिपरिया में की गई। जिसका नियुक्ति आदेश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा प्रदाय किया गया।
कलेक्टर सुश्री मीना ने तीनों लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि मेहनत और लगन के साथ कार्य कर विभाग की अपेक्षाओं पर खरे उतरें।