NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने की एसटीआर एवं राजस्व तथा वन क्षेत्र की भूमि के इको सेंसेटिव जोन निर्धारण प्रक्रिया की समीक्षा

नर्मदापुरम।  कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) एवं उससे लगे हुए राजस्व क्षेत्र की भूमि के इको सेंसेटिव जोन निर्धारण प्रक्रिया के लिए आयोजित बैठक के दौरान की समीक्षा की गई।बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार नक्शे पर एवं मौके स्थल पर एसटीआर तथा वन क्षेत्र और उससे लगे हुए राजस्व भूमि का संयुक्त परीक्षण कर इको सेंसेटिव जोन का सीमांकन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए इस कार्य हेतु राजस्व एवं वन विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह के भीतर संपूर्ण कार्यवाही कर प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि उक्त प्रस्ताव शासन स्तर पर प्रेषित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इको सेंसेटिव जोन का निर्धारण संबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक एवं अनाधिकृत गतिविधियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए आवश्यक है। तत्संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि पूर्व में इको सेंसेटिव जोन के लिए निर्धारित सीमाओं का पुनः परीक्षण कर संशोधित सीमांकन प्रस्ताव तैयार किया जाए।बैठक के दौरान उप संचालक एसटीआर ऋषभा नेताम, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्‍द्र रावत सहित वन एवं एसटीआर विभाग के अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *