स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
नर्मदापुरम । 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत, सहित कलेक्टर कार्यालय एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके पूर्व कलेक्टर सुश्री मीना ने कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। कलेक्टर निवास पर एसडीएम श्रीमती नीता कोरी, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर सहित अन्य कर्मचारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
