कलेक्टर ने पिपरिया में आयोजित स्वदेशी मेले का किया निरीक्षण

पिपरिया। जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने गत दिवस आरएनए स्कूल ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेले का निरीक्षण किया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य देश में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना एवं स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना है। मेले के माध्यम से आमजन से अपील की जा रही है कि वे भारत में निर्मित वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें और स्वदेशी को अपनाकर स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन दें।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मेले के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्टॉल एवं प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री वैभव बैरागी, मेला आयोजन समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मेले में घरेलू उपयोगी उत्पाद, पर्यटन, रियल एस्टेट एवं उद्योग, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल, हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम, लाइफस्टाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों के काउंटर स्थापित किए गए हैं। ये स्टॉल आगंतुकों को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
कलेक्टर ने स्वदेशी उत्पादों की दुकानों का गहन निरीक्षण किया तथा दुकानदारों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को भी जाना। भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने शहर भ्रमण कर पंडालों का अवलोकन किया और कानून व्यवस्था का पर्यवेक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं और मेलो में आने वाले आगंतुकों का आवागमन सुचारू बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।