कृत्रिम कुंड बनकर तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गणेश वंदना कर सीएमओ ने कराया मूर्ति विसर्जन प्रारंभ

नर्मदापुरम्। शासन के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा हर्बल पार्क में मूर्ति विसर्जन करने हेतु कृत्रिम कुंड बनाया गया है। कृत्रिम कुंड से संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। देर शाम मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा भगवान श्री गणेश की वंदना कर मूर्ति विसर्जन शुरू कराया गया। शासन द्वारा मां नर्मदा के सभी घाटों पर मूर्ति विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र तिवारी, नगरपालिका के कार्य प्रभारी उपयंत्री दीक्षा तिवारी, आयुषी रिछारिया, अंबक पाराशर, रीना गुप्ता, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी, स्वच्छता शाखा से विशाला शर्मा, गौरव वर्मा, दुलारे यादव सहित बड़ी संख्या में नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्य प्रभारी दीक्षा तिवारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर हर्बल पार्क में बने कृत्रिम कुंड में मूर्ति विसर्जन की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। कृत्रिम कुंड के आसपास लाइटिंग की व्यवस्था, कुंड में विसर्जन करने हेतु गोताखोरों की और मूर्ति विसर्जन के लिए जेसीबी की व्यवस्था की गई है। वाहनों के आने जाने के रूट पर गिट्टी डाली गई है। उपयंत्री दीक्षा तिवारी ने बताया कि नगर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पांच स्थानों पर प्रतिमा कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें ग्वालटोली सिंधी कालोनी, नर्मदा महाविद्यालय, हरियाली चौक, रसूलिया चौक, सतरस्ता शामिल हैं, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि भगवान श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन हेतु हर्बल पार्क में शासन के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा कृत्रिम कुंड बनाया गया है। जहां पर श्रद्धालुओं की मूर्ति विसर्जन करने हेतु नपा की टीम तैयार रहेगी। मां नर्मदा का जल स्तर बढ़ा हुआ है अत: सुरक्षार्थ दृष्टि से आप प्रतिमा का विसर्जन कृत्रिम कुंड में करें।