एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाने निकाली रैली एवं कार्यशाला हुई सीएमएचओ डॉ गेहलोत ने रैली को दी हरी झंडी देकर अभियान का किया शुभारंभ

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (NACO), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ-साथ नर्मदापुरम जिले के सभी विकासखण्डों में 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अभियान का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत की अध्यक्षता में जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में कार्यशाला से हुआ। जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अभियान में जागरूक करने पर जोर दिया तथा  रिमोट एरिया, पचमढ़ी, मढ़ई क्षेत्र, इटारसी के साथ स्कूल कॉलेजों, मलिन बस्तियों एवं ग्राम आरोग्य केंद्रों में आने वाले प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को एड्स होने के कारण, लक्षण एवं बचाव हेतु संवाद करने को कहा। डॉ सुनीता नागेश एवं डॉ प्रियंका दुबे ने एड्स के मुख्य चार कारण बताए जिनमें संक्रमित सुई का प्रयोग,असुरक्षित संभोग, संक्रमित ब्लड का आदान प्रदान तथा एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिला से होने वाले शिशु को प्रमुख हैं। सुनील साहू प्रभारी जिला मीडिया ने बताया कि एड्स एक दूसरे को छूने से नहीं फैलता है, ऐसे किसी भी मरीज से भेदभाव न करें, एचआईवी की जांच सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क होती है रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है। उपयोग की गई सुई या ब्लेड का इस्तेमाल दूसरा नहीं कर पाए इस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

शुभारंभ कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी से शेरसिंह बड़कुर,दिशा से हेमंत पटेल,आईसीटीसी काउंसलर, एनएचएम स्टॉफ, टीबी स्टॉफ, कार्यालयीन स्टाफ प्रियांशी एवं टी आई एनजीओ, कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *