मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने लापरवाही बरतने पर चार नपा कर्मी को निलंबित किया

नर्मदापुरम्। शुक्रवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने राजस्व वसूली के कार्य में लापरवाही बरतने, शासकीय कार्य में अनुशाहीनता करने के चलते नगरपालिका के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा एआरआई राजेश गोस्वामी, एआरआई मुकेश कदम, एआरआई मनोहरलाल केवट और भृत्य ओमप्रकाश डाबरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। योगेश सोनी ने बताया कि उक्त कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली, ईकेवायसी, जनसुनवाई एवं बाजार व्यवस्थापन के कार्य में घोर लापरवाही की गई। बार-बार दिए जा रहे निर्देश की अवहेलना करना और अपने कर्तव्य में लापरवाही के चलते इन्हें निलंबित किया गया है।
Related posts:
थाना कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 241.99 लीटर अवैध शराब कीमत 97,380 ज...
October 14, 2025Uncategorized
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का नर्मदापुरम विधानसभा सम्मेलन आज हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा होंगे शा...
October 14, 2025मध्य प्रदेश
नर्मदा के घाट हमारे शहर की शान और पहचान, इन्हें सुंदर और साफ रखना हमारी प्राथमिकता- केशव देव वर्मा
October 14, 2025मध्य प्रदेश