जल गंगा संवर्धन अभियान में पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जाए – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान समूचे प्रदेश में प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी जिलों में पुरानी जल संरचनाओं एवं जल स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके साथ ही कुएं, बावड़ी,  नदी,  तालाब,  नालो की साफ सफाई का अभियान भी प्रारंभ किया जाएगा। पुराने जल स्रोतों को सुधार कर उन्हें पेयजल के योग्य बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तत संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना बनाएं। इस अवसर पर उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान पर लिखी एक पुस्तक का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 30 मार्च को आने वाली गुड़ी पड़वा पर्व को धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभाग के कमिश्‍नर एवं कलेक्टर से रूबरू चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन के तहत सिवनी, छिंदवाड़ा,  गुना,  विदिशा,  सीहोर, दतिया, ग्वालियर, मऊगंज,  टीकमगढ़, रीवा,  खंडवा,  छतरपुर एवं सिंगरौली जिले के हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर स्कूल और कॉलेज में भी व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में जिले के प्रभारी मंत्री उपस्थित रहेंगे। उन्होंने प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इस दिन सभी मंदिरों में साफ सफाई एवं लाइटिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने आगामी दिनों में ईद पर्व पर सभी जिलों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां ज्यादा श्रद्धालु आते हैं वहां पर विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्कूली परीक्षाओं के संबंध में निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान लाउडस्पीकर के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने विक्रम संवत के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए

मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने ई ऑफिस सिस्टम के तहत बेहतर कार्य करने पर नर्मदापुरम एवं हरदा जिले की सराहना की। मुख्य सचिव ने बताया कि ई-फाईल मूवमेंट में नर्मदापुरम जिले में बेहतर कार्य हुआ है। नर्मदापुरम संभाग का कमिश्‍नर कार्यालय शत प्रतिशत ई ऑफिस सिस्टम पर कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी जिलों को नर्मदापुरम की तर्ज पर शत प्रतिशत ई ऑफिस सिस्टम के तहत कार्य करने और ई ऑफिस के माध्यम से ही फाइलों की मूवमेंट करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने आगामी दिनों में पेयजल संकट,  कानून एवं व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और कहां की गेहूं उपार्जन की सभी कलेक्टर नियमित मॉनिटरिंग करें साथ यह भी सुनिश्चित करें कि किसानों को उपार्जन का भुगतान समय से हो जाए।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कमिश्‍नर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी,  पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला,  डीआईजी श्री प्रशांत खरे,  अपर आयुक्त श्री आरपी सिंह,  उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर सहित संभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। वही कलेक्टर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री गुरकरन सिंह,  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह,  सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत सहित संबंधित जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *