छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई, बांटी खिचड़ी

नर्मदापुरम । क्षत्रिय मराठा नव निर्माण सेना के द्वारा बुधवार को सेठानी घाट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भक्ति भाव के साथ मनाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, झु.झो.प्र के प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खण्डेलवाल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया, संगठन के सदस्यों द्वारा जय भवानी जय शिवानी एतकोर एलकोर जय मल्हारए व हिन्दू वीर कैसा हो वीर शिवाजी जैसा हो नारे लगाए एवं सेठानी घाट पर खिचड़ी वितरित की । संगठन के कमल राव चव्हाण ने बताया कि समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव ने कहा कि महान देशभक्त शिवाजी महाराज ने देश एक नई दिशा दी थी। कुशल प्रशासक के रूप में उनकी ख्याति पूरी दुनिया में व्यास हैं। हमें उनके आदर्श पर चलना चाहिए। शिवाजी ने मुगलों को हराकर सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम लहराया था । महाराज शिवाजी कुशत रणनीतिकार थे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, झु.झो.प्र के प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खण्डेलवाल ने कहा छत्रपति शिवाजी के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के किस्मे पूरा देश और विश्व जानता है। भारत के एक
महान घोड़ा और कुशल रणनीतिकार के रूप में उन्होंने जो कार्य किए यह बहुत लोकप्रिय हुए। शिवाजी ने अपने राज काज में फारसी की जगह मराठी और संस्कृत को अधिक प्राथमिकता दी थी। उन्होंने कई सालों तक मुगल शासक औरंगजेब से लोहा लिया था। आभार विकास आगोंन ने किया,
इस मौके पर रमेश राव चव्हाण, प्रकाश मराठा,अनसुईया चव्हाण, सुशीला चव्हाण, बसंत शिर्के,कमल राव चव्हाण,विमल चव्हाण, पीयूष आगौन,विजय हरणे, दीपक चव्हाण, विद्या चव्हाण,मुकेश चव्हाण, ज्ञानेश्वर पवार,रोहित बाघमारे, उज्वला चव्हाण, गीता मराठा,रितेश मराठा,पूर्वी सिरके,रोहित नायक,वैभव शिर्के,मानसी,नमन,कांची, आदि अनेक सामाजिक लोग एवं नन्हें मुन्नहें बच्चे भी शामित हुए।


