भाजपा ने किया संकल्प सभा का आयोजन

रिपोर्टर: राजकुमार पटेल
बनखेड़ी । भारतीय जनता पार्टी चादोन मंडल मे संकल्प सभा का आयोजन ग्राम उमरधा मे आशीष बादल के निवास पर किया गया जिसमे वक्त के रूप में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल राजेंद्र हरदेनिया ने उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि भाजपा मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताया और कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया वही संगठन के कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया भाजपा के आगामी कार्यक्रम 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान और योगदान को याद करना एवं बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करना और अन्य कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया
वही कार्यक्रम में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष पलाश शुक्ला ने कहा शीश नेतृत्व एवं भाजपा के वरिष्टों के मार्गदर्शन में मुझे कार्य करने का अवसर मिला है मे जिसके लिए मैं सदैव संगठन का आभारी हूं समस्त मंडल के वरिष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार धन्यवाद किया वही इस कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ सरोवर पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल शिवकुमार यादव संतोष नागवंशी लखन पटेल मनोहर कुशवाहा आशीष बादल पवन राजपूत महेंद्र राजपूत वीरेंद्र पटेल जय नारायण कुशवाहा राजेश पटेल शुभम पटेल रुद्र प्रताप राजपूत प्रेम नारायण अमित राजपूत कौशल पटेल दिग्विजय रघुवंशी गब्बर राजपूत भूपेंद्र पटेल बालमुकुंद पटेल आनंद तिवारी देवेंद्र पटेल दिनेश पटेल सतपाल राजपूत बर्जेश पटेल हेमंत पटेल राज राजपूत सहित भाजपा मंडल पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।