वार्ड 23 में हुआ सीसी रोड का भूमि पूजन, कार्य प्रारंभ
जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम्। आज वार्ड क्रमांक 23 गोपालकुंज में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद चंद्रमोहन (बंटी) परिहार और वार्डवासी मौजूद थे। सभी ने नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा सीसी रोड का कार्य प्रारंभ करने पर आभार जताया।
इस सड़क मार्ग की लंबी 400 मीटर और करीब 7 लाख 50 हजार रुपए की राशि से यह निर्मित होगी।
नपा अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

