भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई और भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे को पुष्प अर्पित किया नमन

oplus_2

नर्मदापुरम । भाजपा नर्मदापुर मण्डल द्वारा मंडल के वार्ड नम्बर 31 के बूथ क्रमांक 87 वार्ड नंबर 30 के बूथ क्रमांक 93, वार्ड 19 के बूथ क्रमांक 48 पर शनिवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती पर भी उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इस मौके पर वार्ड 30, 31 के पार्षद और भारतीय जनता पार्टी के पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद थे । कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने स्व अटल बिहारी वाजपेई और स्व ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण किया।साथ ही वाजपेई और ठाकरे अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके पर पार्षद नरेंद्र यादव, मंडल उपाध्यक्ष अमित तिवारी, प्रशांत पालीवाल,श्रीमती रेखा यादव,नगर मंत्री कमल राव चव्हाण,राकेश सराठे,मनोज यादव,अनिल यादव,दयाराम फौजदार,संदीप राय, लल्लू यादव, कन्हैया बनसोडे, विशाल दीवान,निहाल राजपूत,सिब्बु यादव, नितेश यादव,कैलाश यादव, ऋषभ शुक्ला, यश तिवारी, अक्षय गौर,मयंक गौर, हर्ष तिवारी, राहुल मालवीय, शुभम गौर, पंकज गुजराती,जतिन उइके सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *