बैंक की वर्ष 2024-25 की 115वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

नर्मदापुरम ।जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नर्मदापुरम की वर्ष 2024-25 की 115वीं वार्षिक साधारण आमसभा दिनांक 25.09.2025 को प्रातः 11.00 बजे से बैंक प्रधान कार्यालय, नर्मदापुरम के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं प्रशासक सुश्री सोनिया मीना, की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में उप आयुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नर्मदापुरम के अधिकारी/कर्मचारी तथा प्राथमिक सहकारी समितियों के प्रशासक उपस्थित रहे।
बैठक में बैंक के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन, अंकेक्षित लेनदेन पत्रक और लाभ-हानि पत्रक अनुमोदित किए गए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए वार्षिक बजट को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत बजट से अधिक व्यय का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए ऋण ग्रहण की अधिकतम सीमा निर्धारण, वार्षिक कार्यक्रम की स्वीकृति, एकमुश्त समझौता योजना एवं लोक अदालत अंतर्गत किए गए समझौतों में दी गई छूट की राशि के अपलेखन की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लेखाओं की संपरीक्षा हेतु साविधिक संपरीक्षक की नियुक्ति पर भी विचार कर स्वीकृति दी गई। बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।