तीन दिन में दो भाजपा नेता पर हमला अपराधियों के हौसले बुलंद ।
नर्मदापुरम । सेमिरिटेन्स चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा आईटी सेल सह मीडिया प्रभारी निखिल चौरे पर प्राण घातक हमला।
रेलवे ठेकेदार होने का बोलकर 5 से 6 युवकों ने किया ब्लेड से प्राणघातक हमला।
निखिल के पास रखे करीब 55 से 56 हजार रुपए और सोने की चैन लेकर भागे।
भाजपा नेताओं पर तीन दिनों में यह दूसरा हमला हुआ, अपराधियों के हौसले बुलन्द देहांत थाने में भाजपा नेताओं की भीड़ पहुंची ।

