अर्चना मिसिंग केस : सुरक्षित मिली युवती, सामने आएंगे बड़े राज

जिला ब्यूरो आदेश खरया
अर्चना मिसिंग केस : 12 दिन बाद ग्वालियर में मिली युवती
हो सकते हैं चौंकाने वाले कई अहम खुलासे
कटनी(आदेश खरया)। कटनी जिला सहित समूचे देश में खलबली मचाने वाले अर्चना तिवारी मिसिंग केस में पुलिस को न सिर्फ अहम सुराग हाथ लगा है, बल्कि पुलिस अर्चना तिवारी के ग्वालियर स्थित ठिकाने तक भी पहुंच रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में संदिग्ध जीआरपी आरक्षक राम सिंह तोमर से भी सघन पूछताछ कर रही है, जिसने अर्चना की इंदौर से ग्वालियर तक की 6 अगस्त की बस टिकट बुक कराई है।
मामला असाधारण, हो सकते हैं कई अहम खुलासे
अर्चना तिवारी मिसिंग केस की जांच कर रही रेल पुलिस भोपाल को इस मामले की जांच में कई चौंकाने वाले सुराग मिले हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो मामला काफी बड़ा और उलझा हुआ है। सूत्रों के अनुसार पूरे मामले की परत दर परत का खुलासा आज देर शाम या कल सुबह किया जाएगा।
सीडीआर से पुलिस को मिले कई चौंकाने वाले तथ्य
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी आरक्षक राम सिंह तोमर ही नहीं बल्कि कई अलग अलग व्यक्तियों के संपर्क में अर्चना थी। अर्चना की पिछले 6 माह की सीडीआर से रेल पुलिस को कई अहम सुराग लगे हैं। जिससे अर्चना के कई राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहने की बात भी सामने आई है। चूंकि मामला हाई प्रोफाइल होने के साथ साथ एक अधिवक्ता से जुड़ा होने के कारण रेल पुलिस काफी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है। सूत्रों की माने तो जब इस पूरे मामले से पर्दा हटेगा तो कई ऐसे राज भी सामने आ सकते हैं जो अभी तक के आम जनमानस के सारे अनुमानों को ध्वस्त कर देंगे।