टिमरनी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मातृशक्ति का गठबंधन
सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित
टिमरनी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में माताओं और बहनों की सेवा तथा हिंदू धर्म की रक्षा के उद्देश्य से टिमरनी में मातृशक्ति का गठबंधन संपन्न हुआ। इसके तहत टिमरनी प्रखंड में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके पश्चात आचार्य पद्धति से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में टिमरनी प्रखंड की खंडप्रमुख सुलेखा, सत्संग प्रमुख एवं सामाजिक समरसता प्रमुख उपस्थित रहीं। आयोजन में लगभग 60 बहनों ने सहभागिता की। सभी बहनें एक साथ बैठकर कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता एवं हिंदू धर्म की रक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा में शामिल हुईं। इस दौरान बहनों को सुहाग सामग्री का वितरण भी किया गया। चर्चा के दौरान बहनों ने कहा कि समाज में जाति के आधार पर विभाजन किया गया है, जबकि हम सभी हिंदू हैं। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि जहां भी हिंदू बहनों को आवश्यकता पड़ेगी, वहां मातृशक्ति संगठन पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी बहनों ने सामूहिक संकल्प लिया तथा बहन दीपिका जयसवाल को दुर्गा वाहिनी की टिमरनी प्रखंड संयोजिका के रूप में नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरेखा बड़ोदिया, प्रतिभा काले, रजनी बड़ोदिया, शिला भद्रा वाले, सरिता सोनी, मंजू अग्रवाल सहित दर्जनों की संख्या में मातृशक्ति की बहनें उपस्थित रहीं।
