चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान

चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान
आसरा वृद्ध आश्रम पहुंचे समाज के लोग, बांटे फल
नर्मदा पुरम।
शहर के चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान घाट पर साफ सफाई की गई कचरा एकत्रित का डस्टबिन में डाला गया। समाज के लोगों ने कहा कि घाट की सफाई हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश दुबे ने कहा कि समाज कि यह अनुकरणीय पहल है । मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुआ। श्री दुबे ने सभी नागरिकों से अपील की है कि समाज द्वारा अभियान स्वच्छता चला जा रहा है इससे अन्य समाज को भी आगे आना चाहिए और मां नर्मदा कि इस स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए। वहीं सेवानिवृत्ति अधिकारी विजय वर्मा ने कहा कि यह अच्छी पहल है सभी समाज को इसमें आगे आना चाहिए। हमारी जीवन दायिनी है मां नर्मदा इसका ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, केशव देव वर्मा, विजय वर्मा, अभय अशोक वर्मा मनोज वर्मा, सीबी खरे, लालता प्रसाद आदित्य,
जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, प्रीति खरे अनीता वर्मा, रश्मि सक्सेना, अदिति वर्मा, जानकी, अभिलाषा सहित अन्य लोग मौजूद थे। मातृशक्ति ने घाट पर साफ-सफाई की और कचरा एकत्र किया।अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति की यह पहल समाज के अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में मदद करेगी। इस मौके पर समाजसेवियों ने कहा कि इस तरह के स्वच्छता अभियानों से न केवल हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलती है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
समाज की मातृशक्ति ने घाट पर साफ-सफाई के बाद आसरा वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल आदि वितरित किए और उनका आशीर्वाद लिया। मातृशक्ति ने वृद्धजनों को फल वितरित किए और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया और उनके अनुभवों से सीखने का प्रयास किया। समाज के लोगों का कहना है इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है और वृद्धजनों को सम्मान और सहायता मिलती है।