NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

शांति सद्भाव एवं आपसी सौहार्द के साथ किया जाए सभी त्योहारों एवं पर्वों का आयोजन : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

त्यौहारों पर साफ – सफाईपेयजलबिजली आपूर्ति का विशेष ध्यान रखें

ट्राफिक व्यवस्था सुचारू रहें

स्नान पर्वो के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

नर्मदापुरम । मंगलवार को आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला स्तरीय शांति समिति की अध्यक्षता करते हुए सभा कक्ष में उपस्थित समस्त समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदापुरम जिला शांत एवं आपसी सद्भाव में विश्वास रखना वाला जिला है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी पर्वों एवं त्योहार का आयोजन जिस आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ करते हुए आए हैं आशा है कि आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों एवं पर्वों को भी आपसी सद्भाव एवं सौहार्द के साथ मनाया जायेगा। सभी समिति सदस्य जिले में अमन शांति एवं कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करेंगे।

कलेक्टर सुश्री मीना ने नगर पालिका को निर्देश दिए कि आगामी सभी पर्वों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। त्योहारों के दौरान पेयजल, विद्युत आपूर्ति की भी बेहतर व्यवस्था रहें। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग सड़कों का पेचवर्क करवाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों एवं पर्वों के दौरान जिस रूट पर चल समारोह एवं जुलूस के लिए निर्धारित है उन पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि शहर में आगामी पर्वों के दौरान सड़क, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं का परीक्षण कर लें। कलेक्टर ने निर्देश दिए की दीपावली पर्व पर लगने वाले बाजार के लिए सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए जाएं। पटाखा बाजार में लगने वाली सभी दुकानों में अग्निशामक यंत्र अनिवार्यता स्थापित करवाए जाए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिका आगजनी जैसी अन्य दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड के यहां रेडी टू गो स्थिति में रखें। आवश्यकता पड़ने पर वाहनों की मॉक ड्रिल भी सुनिश्चित की जाए। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अन्य संस्थानों से भी फायर ब्रिगेड अधिग्रहण हेतु संपर्क में रहें। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध रूप से पटाखा भंडारण एवं विक्रय पर सख्ती से रोक लगाई जाए। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए की पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन की तिथियां का शीघ्र निर्धारण कर आवेदन प्राप्त कर लिए जाएं एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से भी आवेदनों पर अभिमत रिपोर्ट प्राप्त की जाए। उन्होंने पुलिस एवं होमगार्ड के अमले को स्नान पर्वों के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घाटों पर चलित शौचालय की भी व्यवस्था रहें। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। शहर में सुचारू ट्रैफिक आवागमन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ एवं यातायात डीएसपी कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सलकनपुर जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं यातायात विभाग निगरानी रखें। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में गरबा आयोजनों की संपूर्ण जानकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं थाने में अवश्य उपलब्ध कराई जाए एवं आयोजन स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस सहित पुलिस बल तैनात रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए की आयोजनों के दौरान डीजे के उपयोग के लिए गाइडलाइन जारी की जाए। साथ ही अनुमत्य सीमा के अनुसार लाउड स्पीकर का उपयोग हो, संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि विद्युत विभाग शहर में निरीक्षण कर अव्यवस्थित विद्युत पोल, तारों आदि को व्यवस्थित करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का अमला भी आगामी पर्वों एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा केंद्र पर बर्न यूनिट, आवश्यक दवाइयां एवं संसाधनों की व्यवस्था एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथी उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से भ्रामक एवं समाचारों एवं अन्य सामग्रियों के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थितियों को रोका जा सके एवं समस्त त्योहारों एवं पर्वों का आनंद मिल जुल कर लिया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी एवं सकारात्मक सोच अत्यंत आवश्यक है जिससे जिले में सभी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाए।

बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी पर्वो पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, नर्मदापुरम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव रंजन पांडे, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

आगामी प्रमुख पर्व

कलेक्टर ने बताया कि जिले में आगामी प्रमुख पर्व में नवरात्र, विजयदशमी, गांधी जयंती, शास्त्री जयंती, शरद पूर्णिमा, स्नान दान व्रत पूर्णिमा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, धनतेरस, दीपावली, स्नान दान श्राद्ध अमावस्या, छठ पूजा, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, देवउठनी ग्यारस, गुरु नानक जयंती, बिरसा मुंडा जयंती आदि पर्व मनाए जायेंगे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *