विधायक विजयपाल सिंह ठाकुर की अनुशंसा पर सोहागपुर में 01 लाख 05 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

सोहागपुर । विधायक विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा विधायक स्वेच्छानुदान निधि से 09 हितग्राहियों को 01 लाख 05 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह की अनुशंसा पर दिलीप यादव आ० शिवनारायण ग्राम खरगावली विकासखंड माखननगर को 25 हजार रूपये, श्रीमति ब्रजलता तिवारी पत्नि आदित्य तिवारी ग्राम सांगाखेड़ाकलां विकासखंड एवं श्रीमति प्रॉशी जैन पत्नि नमन जैन निवासी राजेन्द्र वार्ड सोहागपुर को क्रमश: 20-20 हजार रूपये, श्रीमति अभिलाषा अहिरवार पत्नि अनिल अहिरवार वार्ड न.03 सिलारी विकासखण्ड एवं शिवम आ० जियालाल यादव ग्राम शुक्करवाड़ाफार्म विकासखंड माखननगर को 10-10 हजार रूपये, तथा श्रीमति प्रीति बाई विश्वकर्मा पत्नि छोटेलाल विश्वकर्मा निवासी रामप्रसाद वार्ड सोहागपुर, श्रीमति रामवती बाई पत्नि मोहनलाल निवासी रामप्रसाद वार्ड सोहागपुर, राधेश्याम वर्मा आ० शंकरलाल वर्मा ग्राम सोमलवाडा खुर्द विकासखण्ड केसला एवं कमलेश कुमार कुरोची आ० रेवाराम कुरोची ग्राम सोमलवाडा खुर्द विकासखण्ड को क्रमश: 05-05 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।