अवैध उत्खनन पर कारवाही, 05 ट्रेक्टर ट्राली, 02 लोडर, 01 डम्पर एवं 11 मोटरवोट (नाव) की गई जप्त

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है।
खनिज विभाग द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को ग्राम-जैतवारा बारछी, तह०-बनखेड़ी से 01 ट्रेक्टर ट्राली स्वराज-744 बिना नंबर को रेत खनिज के अवैध उत्खनन में जप्त कर पुलिस थाना बनखेड़ी की अभिरक्षा में रखा गया। 12 अक्टूबर 2025 को ग्राम-आंचलखेड़ा, तह०-माखननगर स्थित तवा पुल के पास से 03 ट्रेक्टर ट्राली एवं 02 लोडर को रेत खनिज के अवैध उत्खनन में तथा ग्राम-बान्द्राभान, तह०-नर्मदापुरम से 01 डम्पर को मिट्टी खनिज के अवैध उत्खनन में जप्त कर पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर नर्मदापुरम की अभिरक्षा में रखा गया। 13 अक्टूबर 2025 को ग्राम-करपा, तह०-बनखेड़ी से 01 ट्रेक्टर ट्राली सोनालिका बिना नंबर को रेत खनिज के अवैध उत्खनन में जप्त कर पुलिस थाना बनखेड़ी की अभिरक्षा में रखा गया। 14 अक्टूबर 2025 को ग्राम-बाबरी एवं डिमावर, तह०-सिवनीमालवा से 11 मोटरबोट (नाव) को रेत के अवैध उत्खनन में जप्त कर पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखा गया है।
उक्त कार्यवाहियों में श्री दिवेश मरकाम, जिला खनि अधिकारी, पिंकी चौहान, खनि निरीक्षक नर्मदापुरम, कृष्णकांत सिंह परस्ते, प्र० खनि निरीक्षक, हेमन्त राज सिपाही खनिज एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।
उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।