सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल भरकर शंकर मंदिर ग्वालटोली पहुंचकर किया अभिषेक

oplus_0
नर्मदापुरम। शंकर मंदिर समिति की मातृशक्ति के तत्वाधान में रविवार को मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर ग्वालटोली सिवनी नाका शंकर मंदिर पहुंचे। कांवड़ यात्रा सेठानी घाट से मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर शुरू हुई। यात्रा शहर के सराफा चौक, मोरछाली चौक, इंदिरा चौक सातरास्ते होते हुए ग्वालटोली पहुंचकर माँ नर्मदा के जल से महादेव का अभिषेक किया। कावड़ यात्रा में पप्पू नामदेव,दीपक चव्हाण, श्रीमती लीला खरे,श्रीमती सुशीला चव्हाण, श्रीमती मंजू लता नामदेव, श्रीमती रजनी पटेल,श्रीमती उमा साहू, रूक्मणी पटेल, श्रीमती राधा बनसोडे, श्रीमती संगीता खरे,श्रीमती उज्ज्वला चव्हाण,अश्वनी,विद्या,टीनू,हनी यादव,अरब यादव,संतोषी बाई, पुष्पा,पूजा,बबीता, सरोज आदि लोग शामिल हुए ।

