शिक्षा के लिए एक सशक्त कदम 20 स्कूलों में पहुंचे 405 बेंच

” दरियो से बेंच तक ”

सूदूर ग्रामीण प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में फर्नीचर की कमी को दूर करने के उद्देश्य से, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) इटारसी श्री टी. प्रतीक राव (IAS), तहसीलदार इटारसी श्री शक्ति तोमर और विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसल श्रीमती आशा मौर्य के संयुक्त प्रयासों से 20 शालाओं के लिए कुल 405 बेंच वितरित किए गए । यह वितरण कार्यक्रम ऋषि इंटरप्राइजेस खेड़ा इटारसी में आयोजित हुआ, जिसमें सभी समाजसेवियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

इस पहल को साकार करने में इटारसी के कई सम्माननीय समाजसेवियों और संस्थानों ने योगदान दिया जिनमें सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, मैसर्स राघवेन्द्र सिंह , वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एल एल पी कंपनी , श्री निपुण गोठी,श्री शिरीष कोठारी ,श्री पवन अग्रवाल ,श्री रोहित बवेजा आदि शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) इटारसी श्री टी. प्रतीक राव (IAS) ने अपने उद्बोधन में इस पहल के पीछे की प्रेरणा साझा करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी फर्नीचर के अभाव में भूमि पर बैठकर अध्ययन कर रहे थे , जिससे उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस परिस्थिति में सुधार लाने का विचार तभी मन में आया और समाज के सम्माननीय सेवकों के सहयोग से यह संकल्प आज पूरा हो सका है । इस प्रयास से विद्यार्थियों को न केवल बैठने हेतु बेंच उपलब्ध होगी , बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति रुचि और आत्मसम्मान की भावना में भी वृद्धि होगी।

कार्यक्रम के दौरान अपने विचार साझा करते हुए सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी के प्रतिनिधि श्री साकिब एहमद जी ने कहा ” माननीय एसडीएम महोदय जी के मार्गदर्शन में हमारी कंपनी

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *