जिला धार के वृत्त सगौर में अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध फिर एक बड़ी कार्यवाही ।

धार । जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त सागौर में आबकारी विभाग की अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी
आज दिनांक 26.09.2025 को धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार, उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर श्री संजय तिवारी, एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन * के नेतृत्व में अवैध मदिरा से भरी हुई मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़ा गया । गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब से भरी एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर *MH04FR0527* है ग्राम सुलावड़ में तालाब की पाल पर खड़ी है।
तत्काल पहुंचने पर उक्तानुसार बताई गई कार खड़ी मिली जिसकी तलाशी लेते कुल लगभग 50 पेटियों देशी मसाला, देसी मदिरा प्लेन, मैकडॉवेल रम, बोल्ट कैन बियर, किंगफिशर कैन बियर, सेंट्रल प्रोविंस वोदका, लंदन प्राइड व्हिस्की मदिरा जिसकी कुल मात्रा लगभग 455 बल्क लीटर जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
*उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर वृत्त प्रभारी मुनेंद्र सिंह जादोन द्वारा की गई।*
जप्त मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये 8,00,000/- है ।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन, राजकुमारी मंडलोई , आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादोन, रोहित मुकाती आरक्षक सुरेश चोंगड़ , की टीम द्वारा की गई।