प्रजापति ब्रह्म बाबा की 57वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व शांति दिवस मनाया
टिमरनी। ब्रह्मकुमारीज के साकार संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्म बाबा की 57 वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व शांति दिवस के पावन अवसर पर ब्रह्मकुमारीज टिमरनी सेवाकेंद्र पर श्रद्धा, शांति और गरिमा से ओतप्रोत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्म बाबा के त्याग, तपस्या एवं विश्व-कल्याणकारी जीवन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा के दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्मकुमारीज गायत्री बहन के मार्गदर्शन में सभी आत्मिक भाई- बहनें संगठित होकर गहन योग-तपस्या में लीन हुई। पवित्र शांति की इस साधना के माध्यम से ब्रह्म बाबा को स्नेहपूर्ण भोग अर्पित किया गया, जिसे परमात्मा शिव की दिव्य स्मृति में स्वीकार कराया गया। इसके पश्चात श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरण किया गया, जिससे
संपूर्ण वातावरण दिव्यता, शांति एवं सात्त्विकता से भर गया। इस अवसर पर माउंट आबू से पधारे ब्रह्मकुमार मुकेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा का संपूर्ण जीवन आत्म-परिवर्तन के माध्यम से विश्व- परिवर्तन की जीवंत प्रेरणा है। उन्होंने मानवता को प्रेम, पवित्रता, भाईचारे एवं विश्व शांति का शाश्वत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान अशांत विश्व में ब्रह्म बाबा की शिक्षाएं और राजयोग साधना ही स्थायी विश्व शांति का सशक्त आधार हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सेवाधारी भाई-बहनों ने संकल्प लिया कि वे ब्रह्म बाबा के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने जीवन में दिव्य गुणों को धारण करेंगे तथा योग-तपस्या एवं निस्वार्थ सेवा के माध्यम से विश्व शांति की स्थापना में सतत योगदान देते रहेंगे।
