रेलवे समस्याओं को लेकर 30 को सांसद से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

सोहागपुर । रेलवे से संबंधित समस्याओं के लिए नागरिक संघर्ष समिति लंबे समय से संघर्ष कर रही है इसी बीच विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय काली मंदिर परिसर में संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई संघर्ष समिति के संयोजक शिवकुमार पटेल ने बताया की सोहागपुर ब बनखेड़ी रेलवे स्टेशन की सबसे बड़ी समस्या सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 के मध्य इटारसी व जबलपुर की ओर यात्रा करने के लिए ट्रेन का उपलब्ध न होना है।जिसके कारण बनखेड़ी,सोहागपुर क्षेत्र के नागरिकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आवागमन के साधन कम होने से लोगों का अत्यधिक पैसा और समय दोनों ही खर्च होता है ऐसे में दिन के समय में अप डाउन के लिए एक ट्रेन का होना बहुत आवश्यक है। साथ ही प्लेटफार्म क्रमांक 2 की ऊंचाई भी बहुत कम है जिसके कारण बच्चे बुजुर्गों को ट्रेन में चढ़ने व उतरने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोनों प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड ना होने के कारण नागरिकों को कोच की जानकारी नहीं हो पाती।डिस्प्ले बोर्ड के अभाव में यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है दौड़ना भागना पड़ता है, रेलवे समपार गेट पर भी ओवर ब्रिज/ अंडर ब्रिज की मांग क्षेत्रवासी 40 वर्षों से करते चले आ रहे हैं। किसी बीमार या अपंग व्यक्ति को यदि ट्रेन में चढ़ाना हो तो व्हीलचेयर की व्यवस्था भी हमारे प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है। हमारे रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो एक भी सैनिक की ड्यूटी वहां पर नहीं रहती। साथ ही रात्रि के समय में दोनों प्लेटफार्म पर अंधेरा छाया रहता है। सेमरी हरचंद,पथरई, झालोन ग्रामों के आसपास के लोग भी अंडर ब्रिज की समस्या से जूझ रहे हैं। बन्हा पर भी ब्रिज की मांग लेकर व अन्य कुछ समस्याओं को लेकर हमारा प्रतिनिधि मंडल 30 तारीख को सांसद दर्शन सिंह चौधरी जी से भेंट करेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी कन्नू लाल अग्रवाल, कृष्णा पालीवाल,मंगल सिंह रघुवंशी,अधिवक्ता शिवकुमार पटेल,रितेंद्र राजपूत,पोहप सिंह विश्वकर्मा ,सागर रघुवंशी,रामेश्वर कहार,गोविंद शर्मा,जीवन कुशवाहा,सोनू रघुवंशी,कमलेश कहार,महेश केवट आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *