08 लाख 77 हजार 920 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी राज्य सभा सांसद निधि से

नर्मदापुरम। राज्य सभा सांसद से प्राप्त प्रस्ताव पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा सांसद निधि से 04 निर्माण कार्यो के लिए 08 लाख 77 हजार 920 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया से प्राप्त प्रस्ताव पर सांसद निधि से नर्मदापुरम नगर के रसूलिया वार्ड में कबड्डी मैट स्थापना (रसूलिया पटवारी सेंन्टर के पास) के लिए 02 लाख 19 हजार 480 रूपये, नर्मदापुरम नगर के आदमगढ वार्ड में कबड्डी मैट स्थापना (आदमगढ में हनुमान मंदिर ग्राउण्ड) के लिए 02 लाख 19 हजार 480 रूपये, नर्मदापुरम नगर के फेफरताल वार्ड में कबड्डी मैट स्थापना ( फेफरताल तालाब के पास) के लिए 02 लाख 19 हजार 480 रूपये, एवं नर्मदापुरम नगर के ग्वालटोली वार्ड में कबड्डी मैट स्थापना (ग्वालटोली शासकीय स्कूल मैदान) के लिए 02 लाख 19 हजार 480 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।