मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम/ बनखेड़ी
आज दिनांक 12-9-23 को जनपद कार्यालय में विभिन्न ग्राम पंचायत के जीआरएस और सरपंच और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के गौतम जी और प्रिंस गोस्वामी जी ने जन अभियान परिषद से नेत्र के बारे में जानकारी दी और सभी जन सेवा मित्रों को मार्गदर्शन दिया कि आपको किस विषय पर काम करना है किस तरीके से करना हैं जिसमें बनखेड़ी ब्लॉक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र लक्ष्मी पूर्वी,राहुल श्रीवास नीलेश, कुशवाहा रितेश,कुशवाहा, शिवम गिरी, माधुरी यादव,अभिषेक कटिया,गोविंद जाटव, रामकुमार सोनी, अभिषेक चौक से, प्रिया विश्वकर्मा,रोशनी सोनी,चंदा कुशवाहा,देवकी कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा, शेखर कुशवाहा, निलेश कहार,अमित सिंह राजपूत,पवन बेलवंशी, हरि गोपाल कुशवाहा, रश्मि पटेल, हर्षित विश्वकर्मा, प्रिया विश्वकर्मा, घनश्याम अहिरवार,द्वारका चौधरी, पप्पू कुशवाहा सम्मिलित हुए।